

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर कहा कि इस धमाके के पीछे शामिल षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. वे इस दौरान भूटान के दौरे पर…
उन्होंने आगे कहा कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था. विचार-विमर्श चल रहा था, जान…
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा… लाल किला ब्लास्ट में राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी, जानें और क्या कहा
Rajnath Singh on Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट मामले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वहीं ब्लास्ट में जिन लोगों ने जान गंवाई है उनके प्रति रक्षा मंत्री संवेदना प्रकट की है।
राजनाथ ने दिल्ली धमाके पर क्या कहा
राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुई दुखद घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए मैं दिल से संवेदना प्रकट करता हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना दें। इस मंच से मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की तेजी और गहराई से जांच कर रही हैं। इसकी रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
Leave a Reply